Chhath Puja Kharna 2025: चार दिवसीय छठ पूजा के महापर्व में खरना का विशेष महत्व होता है. खरना के दिन व्रती महिलाएं नए मिट्टी के चूल्हे पर गुड़ और चावल की खीर बनाकर छठी मैया को भोग लगाने के बाद, इस खीर को प्रसाद के रूप में ग्रहण कर 36 घंटे का निर्जला उपवास रखती हैं. ऐसे में चलिए बताते हैं खरना के दिन क्या खाना चाहिए क्या नहीं। Chhath Puja Kharna 2025: What to eat and what not to eat on Chhath Puja Kharna | <br /> <br /> <br />#chhathpujakharna #kharna2025 #kharnapujakaisekare #kharna #chhathpujavidhi2025 #chhathpuja2025<br /><br />~PR.114~ED.118~
